Breaking News

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मामले में अब 16 नवंबर को होगी सुनवाई, जानिए पूरा मामला

-गुरुवार को न्यू कोर्ट संख्या तृतीय की अदालत में पत्रावली पेश

मुरादाबाद  (हि.स.)। हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के मामले में बुधवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवादी के अधिवक्ता ने बहस पूरी की। इसके बाद अदालत ने परिवादी से साक्ष्य मांगे हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। वादी के अधिवक्ता ने बताया कि गुरुवार को न्यू कोर्ट संख्या तृतीय की अदालत में पत्रावली पेश की गई।

11 जून 2019 को सपना चौधरी रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद आईं थीं। कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई थी। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था, जिसमें कई दर्शक चोटिल हो गए थे। इस मामले में शिवसेना नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय मुरादाबाद की अदालत में वाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई एसीजेएम दो की अदालत में चल रही है।

गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हुई। वादी के अधिवक्ता ने बताया कि गुरुवार को न्यू कोर्ट संख्या तृतीय की अदालत में पत्रावली पेश की गई। मामले में अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तारीख नियत हुई है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …