Breaking News

हमीरपुर में 65 लड़कियों की तलाश को एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

– अपहृत लड़कियां मिलने पर परिजनों की भर आईं आंखें

 

हमीरपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। हमीरपुर जिले में महिला अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ने के बीच यहां की एसपी ने अपहृत लड़कियों की तलाश के लिए सर्विलांस समेत कई टीमें लगाई। पुलिस की टीमों ने 65 लड़कियों की खोजबीन कर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया है। लड़कियों के सकुशल मिलने पर परिजनों की आंखें खुशी से भर आई हैं।

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर, मौैदहा, राठ, कुरारा, ललपुरा, मुस्करा और जरिया समेत तमाम थाना क्षेत्रों में लड़कियों के अपहरण की ताबड़तोड़ घटनाएं हुईं। थाने में मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुरू में अपहृत लड़कियों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। यहां की एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने अपहत लड़कियों की खोजबीन के लिए थाने के इंस्पेक्टरों की टीमें लगाई। साथ ही सर्विलांस टीम को भी इस कार्रवाई के लिए लगाया। सर्विलांस और पुलिस की टीमों ने एसपी के फरमान पर अभियान चलाया जिसमें 65 अपहृत लड़कियां बरामद हुईं।

 

बुधवार को 65 अपहृत लड़कियों की तलाश करने वाले सर्विलांस टीम के प्रभारी आनंद कुमार साहू, कान्सटेबिल रवि कुमार पटेल, कान्सटेबिल गजेन्द्र सिंह यादव, कान्सटेबिल कृष्ण कुमार गुप्ता व कान्सटेबल अतुल तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

 

एसपी ने बुधवार को बताया कि जिले में लड़कियों के अपहरण और गुमशुदगी के मामले थानों में लिखे गए थे जिनमें कार्रवाई के लिए थानों की पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। बताया कि पुलिस की टीमों ने अपहृत सभी लड़कियों को तलाश कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

 

हरियाणा, सूरत और दिल्ली तक पुलिस टीमों ने की छापेमारी

हमीरपुर जिले से लड़कियों के अपहरण के मामले को लेकर पुलिस टीम ने बाहरी राज्यों तक छापेमारी की। राठ कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि तीन माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक लड़कियों का अपहरण बहला फुसलाकर किया गया था। इस मामले में अपहृता की तलाश के लिए हरियाणा, सूरत और दिल्ली समेत अन्य महानगरों तक पुलिस टीमों ने कार्रवाई की है। अपहृत लड़कियों की तलाश के साथ ही उन्हें अपहरण कर ले जाने वाले आरोपियों पर भी एक्शन लिया गया है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …