Breaking News

हमीरपुर में दो युवकों की हत्या का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज, आरोपी हिरासत में

-मृतक की पत्नी की तहरीर पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज,

हमीरपुर (हि.स.)। ग्राम बिदोखर पुरई में युवक की हुई हत्या में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा होने पर बुधवार को पुलिस ने मृतका की पत्नी की तहरीर पर गांव के दो युवकों को नामजद करके पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उधर गला दबाकर हत्या किए जाने की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल ने सुमेरपुर थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष को नामजद युवकों से पूछताछ करके जल्द खुलासे के निर्देश दिए। जबकि कुंडौरा गांव के खेतों में हुई चरवाहे की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उसका विसरा सुरक्षित करके प्रयोगशाला भेजा गया है।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो युवकों की हत्या कर शव फेंके गए थे। सोमवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा था। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ।

बिदोखर पुरई में गिरजा शंकर अहिरवार की हत्या गला दबाकर किए जाने की पुष्टि बुधवार को होने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी की तहरीर पर गांव निवासी बलराम उर्फ बाला बाल्मिकी तथा अमर सिंह बाल्मिकी को नामजद करके पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं कुंडौरा गांव में खेतों में मिले हमीरपुर निवासी चरवाहे महेंद्र सिंह यादव की हत्या का राज अभी नहीं खुल सका है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …