Breaking News

हमीरपुर में छोटे भाई से झगड़कर बड़ा भाई फंदे पर झूला, मौत

हमीरपुर, (हि.स.)। घर में छोटे भाई से झगड़ने के बाद बड़ा भाई शुक्रवार को फंदे पर झूल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सुमेरपुर कस्बे के गढ़ी मोहाल में रहने वाले बड़ेलाल प्रजापति ने बताया कि उसका पुत्र सुमित (23) अपने छोटे भाई अमित से दोपहर में मोबाइल चलाने के विवाद में झगड़ गया। इसके बाद सुमित ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था और अविवाहित था। वह मजदूरी करके पिता का सहयोग करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …