Breaking News

हमास की कैद से आज शाम चार बजे मुक्त होंगे 13 बंधक , गाजा पट्टी में संघर्ष विराम…

दोहा/तेल अवीव/वाशिंगटन  (हि.स.)। गाजा पट्टी के आसमान पर गरज रहे राकेट और मिसाइलों का शोर थमने के साथ आज (शुक्रवार) शाम चार बजे फिलिस्तीन का आतंकी संगठन हमास बंधक बनाए गए नागरिकों के पहले जत्थे को सौंपेगा। पहले जत्थे में 13 लोग होंगे। गाजा पट्टी में चार दिवसीय संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू होगा।

 

कतर की राजधानी दोहा से छपने वाले अखबार कतर ट्रिब्यून ने यह आधिकारिक घोषणा कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. माजिद बिन मोहम्मद अल अंसारी के हवाले से की है। अंसारी ने कल यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कतर की मध्यस्थता से हमास और इजराइल चार दिन के संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। जिन लोगों को रिहा किया जाएगा उनके नामों की सूची सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि नागरिक बंधकों का पहला जत्था शुक्रवार शाम करीब चार बजे सौंपा जाएगा।

 

उन्होंने खुलासा किया कि चार दिन में लगभग 50 इजराइली बंधकों को हमास रिहा करेगा। पहले जत्थे में महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोग होंगे। डॉ. अल अंसारी ने कहा कि बंधकों को उनके अंतिम गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि संघर्ष विराम की अवधि बढ़ेगी या नहीं, यह कह पाना अभी मुश्किल है।

 

अंसारी ने कहा कि रेडक्रॉस और फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी बंधकों की रिहाई प्रक्रिया का आवश्यक हिस्सा होंगे। यह मानवीय संघर्ष विराम है। डॉ. अल अंसारी ने कहा कि बंधकों को सौंपने का तरीका क्या होगा, इसे अभी उजागर नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस संघर्ष विराम के तहत फिलिस्तीनी कैदियों को बंधकों की रिहाई के समान समय सीमा के भीतर इजराइल की जेलों से रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों पक्षों इस दौरान संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन नहीं करेंगे।

 

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार हमास की सैन्य शाखा ने पुष्टि की है कि संघर्ष विराम सुबह 7 बजे शुरू होगा। मगर इजराइल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने समय की पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा है कि उसे रिहा किए जाने वाले बंधकों के नामों की प्रारंभिक सूची मिल गई है।

 

इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने एक्स हैंडल पर कहा है कि आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस में हमास नौसैनिक बलों के कमांडर अमर अबू जलालाह को मार गिराया है। द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार के अनुसार रूस के गाजा में रह रहे 103 नागरिक आज तड़के मास्को के लिए रवाना हो गए हैं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …