बरेली (ईएमएस)। पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर रुपये ऐंठने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। युवती अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर नव युवकों से दोस्ती करती थी। उसके बाद युवकों को एकांत में बुलाकर उनसे अश्लील हरकतें करती थी। इस बीच युवती का दोस्त मोबाइल से वीडियो बनाता था। उसके बाद युवकों को फंसाने की धमकी देते हुए रुपये वसूले जाते थे। युवती अब तक 3 लोगों को फंसाकर रुपये वसूल चुकी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के अनुसार सीबीगंज के एक गांव निवासी पूनम मौर्य पहले सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती करती थी।
उसके बाद युवकों को अश्लील फोटो भेजती थी। जिसके बाद युवकों को एकांत स्थान पर बुलाती थी। यहां छिपकर वीडियो बना लिए जाते थे। उसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत की थी। 50 हजार से एक लाख रुपये की डिमांड करती थी। डिमांड पूरी न होने पर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने थाने में केस दर्ज कराया था। युवक से युवती ने अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल और बाइक ले ली। पुलिस युवती के साथी दिलशाद की तलाश कर रही है। बरेली में 15 दिन पहले भी हनीट्रैप से जुड़ा मामला आया था। इसमें दूसरे गैंग की महिला ने पीलीभीत में तैनात एसओ के खिलाफ बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।