Breaking News

हत्यारोपित बेटे को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल, सोते समय पिता को उतारा था मौत के घाट

महोबा (हि.स.)। शराब के लिए पैसे न देने पर पिता की सोते समय निर्मम हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने आला ए कत्ल लाठी बरामद कर हत्यारोपित को जेल भेज दिया है।

जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के पाठा गांव निवासी इंद्रपाल साहू की उसके अपने बेटे नशा के लिए पैसा न देने पर सोते समय ही निर्मम हत्या कर दी थी। और मौके से फरार हो गया था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपित बेटा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना के दो दरबार आरोपित पुत्र अखिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खरेला थाना प्रभारी गोपालचंद्र कनौजिया ने बताया कि हत्या का आरोपित अखिलेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …