Breaking News

हत्यारोपित बेटे को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल, सोते समय पिता को उतारा था मौत के घाट

महोबा (हि.स.)। शराब के लिए पैसे न देने पर पिता की सोते समय निर्मम हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की निशानदेही के आधार पर पुलिस ने आला ए कत्ल लाठी बरामद कर हत्यारोपित को जेल भेज दिया है।

जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के पाठा गांव निवासी इंद्रपाल साहू की उसके अपने बेटे नशा के लिए पैसा न देने पर सोते समय ही निर्मम हत्या कर दी थी। और मौके से फरार हो गया था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपित बेटा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना के दो दरबार आरोपित पुत्र अखिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खरेला थाना प्रभारी गोपालचंद्र कनौजिया ने बताया कि हत्या का आरोपित अखिलेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …