Breaking News

हत्याकांड के बाद एक्शन में जिला प्रशासन : अब इस माफिया की लाखों की सम्पत्ति कुर्क

सपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। थाना सरायलखंसी के पखईपुर गांव में हुए हत्याकांड रमेश सिंह गैंग का नाम आते ही पुलिस ने माफिया रमेश पर नजरें टेड़ी कर ली है। जिला प्रशासन एक्शन लेते हुए माफिया रमेश सिंह की 46 लाख की संपत्ति कुर्क की है।

ईट भट्ठा हुआ कुर्क
मऊ जिले की पुलिस के अनुसार संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध जनपद मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मधुबन व भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में शासन स्तर पर चिन्हित माफिया तथा आईआर गैंग 212 का सरगना रमेश सिंह उर्फ काका पुत्र रामबृक्ष सिंह निवासी कैथोली थाना सरायलखंसी द्वारा अपराध व अवैध गतिविधियों से अर्जित धन द्वारा अपने मकान की पीछे संचालित इण्टरलाकिंग ईंट बनाने का कारखाना व कारखाने में मौजूद लगभग 02 हजार इण्टरलाकिंग ईंट को अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट जब्त किया गया।

गौरतलब है की माफिया रमेश सिंह काका मऊ जनपद के बड़े अपराधियों में से एक है। अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए कई हत्याकांड को अंजाम दिया है। पोखरी की विवाद में अपने पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति की भी हत्या करके जेल में बंद है। उसी मामले में अभी तक तीन हत्या हो चुका है सभी में रमेश गैंग का नाम आया।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …