Breaking News

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब माता लक्ष्मी को लेकर दिया विवादित बयान, भड़के भाजपाई

लखनऊ  (हि.स.)। समाजवादी पार्टी(सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म और भगवान श्रीराम के बाद अब माता लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य मानसिक रुप से दिवालिया हो गए हैं।

सनातन धर्म पर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी को लेकर सवाल खड़ा किया। सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दुनिया में पैदा होने वाले सभी बच्चे,दो हाथ,दो पैर,दो कान,दो आंख के साथ पैदा होते हैं तो मां लक्ष्मी के चार हाथ कैसे? पूर्व में भी स्वामी प्रसाद मौर्य भगवान श्रीराम, रामचरितमानस और सनातन धर्म को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं, जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के ताजा बयान को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि रामायण के अपमान पर चुप रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की माता महालक्ष्मी के अपमान पर भी चुप्पी ये साबित करती है कि सपा प्रमुख ने ही स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाकर उन्हें सनातन हिन्दू धर्म के अपमान का एजेंडा सौंप रखा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,’ये भी साबित हो गया है कि सपा प्रमुख का खुद को हिंदू बताना, विष्णु जी और परशुराम जी का मंदिर बनवाने की घोषणा और अपने पूजा पाठ का प्रचार कराना सब ढोंग है। अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सपा प्रमुख हिंदू धर्म का अपमान कराने से बाज नहीं आने वाले। स्वामी प्रसाद मौर्य तो मानसिक रुप से दिवालिया हो गए हैं। वास्तव में उनके बयानों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ही सोच है। सपा प्रमुख हिंदू धर्म और देवी देवताओं को अपमानित कराना बंद करें।’

हनुमानगढ़ी अयोध्या के पुजारी महंत राजूदास ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा माता लक्ष्मी पर दिए गए बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्मों के बारे में टिप्पणी करें तो उन्हें पता चल जाएगा। सनातन धर्म के लोग सहिष्णु होते हैं, इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य इस तरह के बयान देते रहते हैं। महंत राजूदास ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …