Breaking News

स्पीच थैरेपी कराने वाले इरफान ने प्रेमजाल में फंसाकर किया निकाह, बनाए संबंध; जब भर गया मन तो…

लखनऊ । लखनऊ के पीजीआई थाना में मुंबई की रहने वाली एक हिन्दू महिला ने तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें हिन्दू महिला ने स्पीच थैरेपी कराने वाले इरफान को पहले उसे प्रेमजाल में फंसाने और फिर निकाह कर के संबंध बनाने के बाद छोड़कर भागने का आरोप लगाया है।

पीड़ित महिला की तहरीर मिलने के बाद पीजीआई थाने के निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी पूरे प्रकरण की जांच कर रहे है। निरीक्षक रविशंकर का कहना है कि आरोपित इरफान वृंदावन कालोनी का निवासी है। जिसके बारें में पीड़ित महिला ने बताया है कि वह मुंबई की रहने वाली है। अपने बच्चे की स्पीच थैरेपी के लिए वह इरफान के पास लखनऊ के पीजीआई के निकट उसके सेंटर में आयी थी।

पीड़ित महिला ने बताया कि इरफान का मकान वृंदावन कालोनी में बना हुआ है। इसी इलाके में पीड़िता महिला के साथ इरफान लिवइन में रहा और बाद में मुंबई ले जाकर उससे निकाह कर लिया। महिला को छोड़कर वह 14 नवम्बर को कहीं चला गया। इरफान की जानकारी करने पर महिला को पता चला कि आजकल दिल्ली के चमन पार्क के निकट जौहरीपुर इलाके में वह रह रहा है।

निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि इरफान के विरुद्ध एफआईआर लिखकर पुलिस कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित महिला ने अपना बयान दर्ज कराया है। इरफान की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गयी है। साथ ही में सर्विलांस टीम की मदद भी ली जा रही है। पूरा प्रकरण अब पुलिस अधिकारियों की जानकारी में भी आ चुका है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …