-हाइवे में स्केटिंग करने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल-
एक्शन में आई पुलिस ने स्टंटबाज को हिरासत में लेकर की पूछताछ
हमीरपुर। रील बनाकर सोशल मीडिया में डालने का भूत युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। रेलवे ब्रिज पर रील बनाने वाली युवती के बाद सोमवार को अब कुरारा के युवक की हमीरपुर-कालपी स्टेट हाईवे में स्केटिंग करते हुई रील सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। 52 सेकेंड और आठ सेकेंड के दो वीडियो में युवक अपनी उम्र के युवक-युवतियों को इंप्रेस करने के लिए भरे ट्रैफिक में स्कैटिंग करते हुए निकल रहा है। बैकग्राउंड में रोमांटिक गीत भी बज रहे हैं। एक वीडियो में युवक एक बार गिरता है और फिर उठ खड़ा होता है।
हमीरपुर: हमीरपुर में थमने का नाम नहीं ले रही जानलेवा स्टंटबाजी.
जिले में जानलेवा स्टंटबाजी का एक और वीडियो वायरल.
सड़क पर खतरनाक इसकेटिंग कर युवक ने बनाई जानलेवा रील.
जान हथेली में रखकर युवक हाइवे में बना वीडियो.
हमीरपुर के कुरारा थाना का बताया जा रहा वीडियो.#हमीरपुर pic.twitter.com/KQzAxVf9cW
— Jai prakash pathak (@JaiPathakjp) January 20, 2025
रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का भूत अब गांव-गांव पहुंच चुका है। लोग लाइक, कमेंट के लिए जान की परवाह किए बगैर रील बनाने में जुटे हुए हैं। कुछ तो इसमें छोटी-मोटी कमाई भी करने लगे। इंजॉयमेंट के साथ होने वाली कमाई ने युवाओं को और भी ज्यादा प्रेरित कर रखा है। कल एक युवती का यमुना नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज पर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। अब कुरारा कस्बे के एक युवक का हमीरपुर-कालपी स्टेट हाईवे पर स्कैटिंग करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 20 साल का नौजवान ट्रैफिक के बीच स्कैटिंग में अपने स्टंट दिखा रहा है। स्कैटिंग स्कूल टाइम पर हो रही है, जिसमें छात्र-छात्राएं भी स्कूल आते-जाते दिख रहे हैं। 52 सेकेंड के एक वीडियो में युवक स्कैटिंग करते-करते बीच हाईवे में गिर जाता है। गनीमत रही कि पीछे कोई गाड़ी नहीं था, वरना हादसा भी हो सकता था। कुल मिलाकर रील बनाकर वायरल करने का यह भूत किसी भी दिन किसी युवा की जान पर भारी साबित हो सकता है। कुरारा थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने सोमवार को बताया कि चकोठी गांव का रहने वाले अर्पित (19) पुत्र बलराम को थाने में बुलवाया गया है। पूछताछ के बाद इस मामले में एक्शन लिया जाएगा।