गंभीर अवस्था में मां को भेजा गया अस्पताल
बनी-मोहान मार्ग जामकर परिजनों व ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
एसीपी व भाजपा नेताओं के समझाने के बाद माने परिजन
उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर लगाई मदद की गुहार
मौजूद अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
बंथरा,लखनऊ। क्षेत्र के बनी-मोहन मार्ग पर शनिवार को नारायणपुर गांव के मजरे रौतापुर निवासी सतीश मौर्य की पत्नी प्रीती मौर्य अपनी करीब 9 वर्ष की बेटी दृष्टी मौर्य को लेकर करीब 8 बजे नजदीक के ही एक निजी स्कूल जा रही थी इसी बीच जैसे ही वह अपने गांव से स्कूटी से निकलकर बनी-मोहान मार्ग पहुंची थी की पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर संख्या यूपी 32 आर एन 4187 ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी दृष्टि छिटक कर सड़क पर जा गिरी और टैंकर ने उसे कुचल दिया जिससे बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं मां की हालत भी गंभीर हो गई जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए भेजा गया।
बताया जाता है कि लोक बंधु अस्पताल में प्रीती का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच दुर्घटना की खबर पाकर परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बनी मोहान मार्ग पर ही शव रखकर जाम कर दिया परिजनों का कहना था कि बिना किसी सक्षम अधिकारी द्वारा उनकी मदद का आश्वासन के वह शव को नहीं ले जाने देंगे। सूचना पाकर बंथरा के साथ सरोजिनी नगर व बिजनौर थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। परिजनों के न मानने पर मौके पर एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी भी पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को उनकी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया इसके बाद परिजनों द्वारा उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर के नाम अपनी मदद का ज्ञापन पत्र दिया गया। ज्ञापन में परिजनों ने बताया कि वह भूमिहीन है और उनको किसान सम्मान योजना का लाभ भी नहीं मिलता है। घायल का इलाज कराने के साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। परिजनों ने यह भी मांग की कि सतीश के पिता का एक्सीडेंट 2003 में हुआ था जिसमें वह विकलांग हो गए थे दुर्घटना का मुकदमा न्यायालय में लंबित है किंतु अभी तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिल सकी है। परिवार आर्थिक तंगी की हालत में है ऐसे में परिवार को हर संभव सहायता की जाए। एसीपी के साथ भाजपा नेताओं ने काफी देर तक परिजनों व ग्रामीणों को समझाया तब जाकर वह माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, तब जाकर करीब 4 घंटे बाद मार्ग पर यातायात बहाल किया जा सका।
भाजपा नेताओं ने घटना स्थल पर पहुंच कर व्यक्त की संवेदनाएं, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा —–
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर ही भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान व सरोजिनी नगर विधायक प्रतिनिधि के एन सिंह ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को हर शंभव मदद का भरोसा जताया। भाजपा नेताओं के साथ संगठन के आशु शुक्ला, वीरेंद्र रावत, सुभाष पासी आदि लोग भी मौजूद रहे।