Breaking News

स्कूल के बाहर छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन

जौनपुर,   (हि.स.)। मीरगंज थाना अंतर्गत कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा बाजार के गेट पर हाईस्कूल एक छात्र की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बच्चे के बीमार होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से आहत परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर शाम 06 बजे से ही बंधवा बाजार में सडक जाम कर दिया। देर रात तक काफी प्रयास के बाद पुलिस के कार्रवाई करने के आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

सेमरहो गांव निवासी हीरा लाल सरोज का पुत्र आयुष सरोज 16 वर्ष कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा बाजार में हाईस्कूल में पढता है। शनिवार शाम स्कूल बंद होने पर वह साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह स्कूल के गेट पर पहुंचा तभी वह गिर गया। इस पर स्कूल प्रशासन ने परिवार के लोगों को सूचना दी। मौके पर परिवार के लोग पहुंच कर छात्र को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर ले गये। जहां चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

इससे नाराज परिजन ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि छात्र बुखार से पीड़ित था। स्कूल प्रसासन से छुट्टी मांगा था लेकिन उसे छुट्टी न देकर स्कूल में खडा कर दिया गया। छुट्टी होने पर उसकी तबियत बिगड गयी। गिरने से उसकी मौत हो गयी। नाराज लोगों ने शाम को बंधवा बाजार तिराहा पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। इससे मछलीशहर जंघई मार्ग व बंधवा बाजार-जमालापुर मार्ग पर जाम लग गया। चक्का जाम करने वाले पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी किया। मामला गंभीर होते देख अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई।

रविवार को घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने बताया कि मीरगंज थाना अन्तर्गत कंचन बालिका विद्यालय बंधवा बाजार के छात्र आयुष कुमार सरोज स्कूल से आते समय एक तखत पर लेटा हुआ मिला। आयुष के पिता द्वारा सूचना मिलने पर आयुष को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टर द्वारा आयुष को मृत घोषित कर दिया गया। आयुष के पिता द्वारा स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक पर धूप में खड़ा करने से उसकी मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर मीरगंज थाने पर दी गयी है। तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …