Breaking News

सोशल मीडिया से उजागर हुई पुलिस की लापरवाही, डीसीपी ने दिया जांच का आदेश

कानपुर (हि.स.)। दंपत्ति पर हुए जानलेवा हमला मामले में शनिवार को सोशल मीडिया में पुलिस की लापरवाही एवं निष्क्रियता उजागर होने के बाद पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने तत्काल संज्ञान में ले लिया। पूरे प्रकरण की जांच करने का कड़ा निर्देश जारी किया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर एवं थाना प्रभारी को जांच करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि 23/24 अगस्त की रात बिल्हौर थाना क्षेत्र के नानामऊ गांव निवासी कन्हैयालाल के बेटे विजय शर्मा और पुत्रवधू राधा शर्मा पर गांव के ही मोहन लाल और उसका बेटा अजीत तथा दो अन्य अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया गया। वारदात के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने हैलट अस्पताल के लिए भेज दिया। लेकिन वहां के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। जिसके बाद परिजन पनकी स्थित माया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार जारी है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दिया। लेकिन स्थानीय पुलिस के कान में जूं नहीं रेगी। वारदात के तीन दिन बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी रही है। हालांकि पूरा प्रकरण जब सोशल मीडिया में शनिवार को वायरल हुआ। जिसके बाद डीसीपी पश्चिम के संज्ञान में आया।

पुलिस की लापरवाही उजागर होने की जानकारी होते ही डीसीपी पश्चिम ने तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर से वार्ता की और जांच का निर्देश दिया।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …