रायबरेली (हि. स.)। सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने का क्रेज इस कदर हावी है कि दो युवाओं को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गंगा में नहाने के वक्त वीडियो बनाने के चक्कर में तीन युवक डूब गए थे, जिसमें एक तो तैरकर बाहर आ गया। लेकिन दो युवकों का शव रविवार को बरामद किया गया।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के मो. तोहिर(20), मो शान (18) व मो. फहाद (22) निवासी गदागंज प्यागपुर गंगा घाट पर नहा रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे। जिसमें अचानक से तीनों युवक का बैलेंस बिगड़ा और सभी गहराई में जाकर लहरों में फंस गए। जिसमें से मो. फहाद किसी तरह बच गया। लेकिन मो तोहिर व मो शान नदी के बहाव में फंसकर आगे चले गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाल लिया।
इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ डलमऊ अरुण नोवहार ने बताया कि तीनों युवक अस्थाई पयागपुर घाट के पास नहा रहे थे। इसी बीच तीनों में से एक युवक नदी की गहराई में फंस गया। जिसे बचाने के चक्कर मे युवक डूब गए। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।