Breaking News

सोनौली सीमा से तीन संदिग्धों के हिरासत के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

 

सोनौली,महराजगंज। जनपद के भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर नेपाल से भारत मे प्रवेश करते समय सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है । पकड़े गए तीनो संदिग्धों में से दो पाकिस्तान व एक जम्मू कश्मीर का निवासी बताया जा रहा है। दो आरोपितों के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट व तीसरे युवक के पास से जम्मू कश्मीर का आधार कार्ड बरामद हुआ है। लखनऊ एटीएस तीन संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद से भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

जांच पड़ताल में दो युवकों के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट व तीसरे के पास से जम्मू कश्मीर का बना आधार कार्ड बरामद हुआ। एटीएस के पूछताछ में पूछताछ में पाकिस्तानी युवकों की पहचान मो. अल्ताफ पुत्र खिजार मोहम्मद,निवासी पाक अधिकृत कश्मीर और दूसरा युवक सैयद गजनी मोहम्मद सईद, लरकाना पाकिस्तान के रूप में हुई।जबकि नासिर जमाल पुत्र कासिम अहमद,करालपोल,श्रीनगर, जम्मू कश्मीर का है निवासी बताया जा रहा है । सूत्रों की माने तो अल्ताफ पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आ रही है वही तीन शक्तियों की हिरासत में लेने के बाद से ही भारत नेपाल सीमा पर एस एस बी के जवान अलर्ट हो गए हैं और नेपाल से हर आने जाने वालों की सगन जांच के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है साथ ही साथ डॉग स्क्वायड और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी गई है ।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …