Breaking News

सोनभद्र : शादी का झांसा देकर कई सालों तक बनाता रहा संबंध, दबाव डालने पर…

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती ने गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले 7 साल से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तहसील दिवस पर मौजूद उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की थी। युवती के आरोप पर गांव में लगातार तीन दिन तक पंचायत हुई। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में भरी पंचायत में आरोपी युवक ने जुर्म स्वीकार करते हुए युवती से शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

युवती ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई थी कि गांव का ही एक 25 वर्षीय युवक बीते 7 सालों से हमें शादी करने का वादा करके हमारे साथ शारीरिक शोषण करता चला आ रहा था। परंतु बीते चार माह पूर्व गांव के ही दो लड़कों के द्वारा हमारे खिलाफ भड़काकर व षड्यंत्र रच करके एक माह पूर्व आरोपी ने पड़ोसी राज्य झारखंड के खुटिया निवासी एक युवती से शादी कर लिया। जानकारी होने के बाद जब मैं उससे पूछने गई तो हमें भद्दी भद्दी जाति सूचक शब्द कहते हुए तुमसे शादी नहीं करेंगे तुम्हें जहां जाना है जाओ मैं सब देख लूंगा। कह कर चला गया जिससे दुखी होकर मैंने तहसील दिवस पर न्याय की गुहार लगाई थी।

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
तहसील दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र पर बुधवार की शाम को विढ़मगंज थाने में मौजूद उपनिरीक्षक अफरोज आलम ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की गहनता से पूछताछ की और कहा कि मामला काफी संगीन है। दोनों पक्षों कि बातों को सुना जा रहा है। मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक नहीं है। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और युवती को न्याय अवश्य मिलेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …