Breaking News

सोनभद्र : बंधक बनाकर पैसे की मांग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

चोपन सोनभद्र l चोपन पुलिस ने मंगलवार को बंधक बनाकर पैसे की मांग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया l पुलिस के अनुसार पीड़ित आशी राणा उर्फ गुड्डू पुत्र सतेन्द्र राणा निवासी ग्राम हा थाना दोघट जनपद बागपत उम्र करीब 25 वर्ष जो मोबाइल एसेसरीज का सामान बेचने का काम करता है को अभियुक्तगणों द्वारा योजना बद्ध तरीके से आपराधिक षडयन्त्र करके 8 दिसम्बर को वादी से फोन से वार्ता कर अकेले में मारकुण्डी बुलाकर ग्राम रजधन में अभियुक्त रंजीत के मकान में बंधक बनाकर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने तथा वादी के भाई दीपक राणा निवासी बागपत से फोन करके 5000/- रूपये बार कोड के माध्यम मंगाया गया तथा पुनः वादी मुकदमा के भाई दीपक राणा से फोन पर काल कर वादी को जान से मारने व छेड़खानी के फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांगा की गयी तथा वादी मुकदमा को कुरूहुल की पहाड़ी पर ले जाकर रात्रि भर एकांत में रखा गया जहां से 10 दिसम्बर को प्रात: मौका पाकर वादी आशीष राणा अपनी जान बचाकर भाग निकला और चोपन थाने पहुंच आप बीती बताया l

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शीतल चौबे पुत्र लक्ष्मीकान्त चौबे निवासी ढुटेर थाना शाहगंज, संदीप कुमार पाठक उर्फ दीपू पुत्र राधेश्याम पाठक निवासी बरौली, आशीष मौर्य पुत्र राम गुप्त मौर्य निवासी रजधन थाना चोपन, किशन हरिजन पुत्र नरायण हरिजन निवासी कमहरिया बलुई बंधा, रंजीत कुमार पुत्र केशव, रुपाली उर्फ सुनीता उर्फ बिन्दु पत्नी विवेक तिवारी निवासी राबर्ट्सगंज को मुखबिर की सूचना पर करगरा मोड़ मारकुण्डी से सुबह गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया l आरोपियों के पास से पांच अदद मोबाइल फोन,दो अदद मोटर साइकिल सहित एक हज़ार 60 रुपया बरामद किया गया l गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना चोपन, उप निरीक्षक उमाशंकर यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।  योगेन्द्र पाण्डेय हेड कांस्टेबल योगेश चन्द्र मौर्या, सुनील कुमार यादव, करन कुमार, वंदना यादव शामिल थी l

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …