Breaking News

सोती हुई गर्भवती महिला की पति ने की हत्या, आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह…

शोणितपुर (असम) (हि.स.)। जिले के जमुगुरीहाट के मरिसुती में एक निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना रविवार रात्रि की है।

पांच साल के बेटे की मां 24 वर्षीय मजीदा बेगम मरीसुती के पैतृक घर में थीं। उसका पति इटखोला 9 नंबर का निवासी दिलावर हुसैन अपने ससुर के घर पहुंचा और धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर बाइक लेकर फरार हो गया।

माजिदा अपनी मां की बीमारी के कारण अपने पिता के घर पर रह रही थी। गर्भवती पत्नी मजीदा बेगम की उसके पति दिलावर हुसैन ने उस समय बेरहमी से हत्या कर दी जब वह सो रही थी।

स्थानीय लोगों ने महिला को गंभीर हालत में उत्तर जामुगुड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद गंभीर देखते हुए तेजपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

इस बीच जामुगुड़ी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फरार हत्यारे पति दिलावर हुसैन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। उधर, मरिसुती क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जामुगुड़ी थाना का घेराव कर हंगामा किया।

Check Also

बचने के लिए गाड़ियों पर लगाते थे नीली बत्ती….हाई-वे पर वाहनों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लाखों रुपए का सामान दो लग्जरी एसयूवी समेत पुलिस फ्लैश लाइट बरामद दस शातिरों को …