Breaking News

सूट-बूट में आए बदमाश… चोरी कर ले गए इतने किलो सोना, CCTV ने रिकॉर्ड की पूरी वारदात

नई दिल्ली:  दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में ज्वेलरी की दुकान में लूट का नया सीसीटीवी फुटेज सामने सामने आया है. इसमें तीन नकाबपोश लुटेरे शोरूम के अंदर हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वारदात के दौरान शोरूम में कुछ ग्राहक भी बैठे हैं. वे हथियार दिखाकर दुकानदारों को डराते हैं और आभूषण छीनकर फरार हो जाते हैं. लुटेरे 480 ग्राम सोना लेकर फरार हुए हैं.

दिल्ली के जंगपुरा में 25 करोड़ की चोरी की घटना के ठीक एक दिन बाद बुधवार को दिल्ली के समयपुर बादली में लूट की वारदात हुई. इस वारदात का एक वीडियो बुधवार को सामने आया था जिसमें लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर भागते समय फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना के दौरान ज्वेलरी की दुकान के अंदर का  CCTV फुटेज सामने आया.

सीसीटीवी कैमरे द्वारा रिकार्ड किए गए वीडियो में दिख रहा है कि इस बड़े ज्वेलरी शोरूम में किस तरह लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम को हथियारों के बल पर लूटा.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड वारदात के वीडियो में दिख रहा है कि पिस्तौल दिखाकर इस लाखों की लूट की वारदात की अंजाम दिया गया. यह वारदात 27 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई. लुटेरों ने डेढ़ मिनट में लूटपाट की और भाग गए.

वीडियो में दिख रहा है कि तीन नकाबपोश लुटेरे, जो कि सूट और हेलमेट पहने हुए हैं, शोरूम के अंदर आते हैं और हथियार लहराते हुए धमकाते हैं. उस वक्त शोरूम में कुछ ग्राहक भी बैठे हैं. लुटेरों में से एक दुकानदारों पर पिस्तौल ताने रहता है और बाकी दोनों बैग में ज्वेलरी भरने में जुटे रहते हैं. वे बीच-बीच में दुकान के कर्मचारियों को धमकाते भी हैं. वे बड़ी तेजी से लूटी गई ज्वेलरी को बैगों में भरते हैं.

डीसीपी आउट नॉर्थ के मुताबिक तीन लुटेरे एक बजे के आसपास हेलमेट पहनकर श्रीराम ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए थे. पुलिस को कल दोपहर दो बजे पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है.

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …