Breaking News

सुहागरात पर सामने आई पति की सच्चाई, जब पत्नी को पता चली ये बात तो…

लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में एक नवविवाहिता को सुहागरात पर अपने पति की नपुंकसता का पता चला। उसने जब शादी बचाने कि लिए पति को डॉक्टर को दिखाने के लिए राजी किया, तो घर में हंगामा हो गया।

विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। साथ ही डॉक्टर का अपॉइंटमेंट भी रद्द करा दिया। साथ ही मायके भेजने के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। कृष्णानगर पुलिस विवाहिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लोकलॉज की दुहाई देकर कराया चुप, अब दे रहे धमकी

एलडीए कॉलोनी निवासी युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 30 जनवरी 2023 को आलमबाग निवासी IT कंपनी में काम करने वाले युवक से हुई थी। शादी की रात पता चला कि पति प्यार करने लायक नहीं है। जिसको लेकर कई बार बात करने पर उन्होंने कहा कि वह यह सब नहीं कर सकते। जब भी परिजनों से इसको लेकर बात करनी चाही तो लोकलॉज की दुहाई देकर चुप करा दिया गया। इसके बाद लोकलॉज के चलते पति को समझाकर आलमबाग स्थित अपोलो हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने का 17 मई को अपॉइंटमेंट लिया।

फोन पर बात करने पति ने कर दिया बंद

पति पहले दिखाने और जांच को तैयार थे, लेकिन अचानक मना कर दिया। उसके बाद ससुरालवालों ने इसको लेकर ताने मारने लगे। साथ ही अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद अचानक पिछले दिनों मायके भेज दिया। इसके बाद मिलने के साथ फोन पर भी बात करना बंद कर दिया।

पति-ससुर और ननद के खिलाफ केस दर्ज

इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसका आरोप है कि पति के परिजनों ने उसकी बीमारी छिपाकर धोखे से शादी की थी। तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …