Breaking News

सुसाइड या मर्डर: कैंट में युवक का इस हालत में लटका मिला शव, फिर जो हुआ…

बरेली। 44 दिन पहले घर से लापता हुए थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद इलाका पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए, शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

26 वर्षीय मृतक जितेंद्र यादव पुत्र प्रीतम सिंह निवासी भुता पतना जिला बरेली का रहने वाला था जो पिछले छः सात सालों से अपने तीन भाई और मां के साथ राधा एनक्लेव में मकान बनाकर रह रहा था। जबकि 2 बड़े भाई और पिता भुता गांव में ही रह रहे हैं। मृतक जितेंद्र की मां मुन्नी देवी ने बताया कि जितेंद्र विगत 20 फरवरी से गायब था पुलिस ने 19 दिन पहले 15 मार्च को जितेंद्र की गुमशुदगी दर्ज़ की थी जितेंद्र अविवाहित था।

जिसके बाद वह उसे रिश्तेदारी समेत सभी जगह खोज चुकी थी आज ख़बर मिली थी मिलिट्री कैंप बोर्ड में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है मौके पर जाकर देखा तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई, पेड़ पर उसके बेटे जितेंद्र का शव लटका हुआ था जवान बेटे की मौत के बाद मां सहित अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि युवक का शव पेड़ से लटका मिला है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

Check Also

संभल जामा मस्जिद विवाद : सर्वे टीम पर पथराव की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, डीजीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जनपद में जामा मस्जिद को लेकर हुए उपद्रव …