Breaking News

सुसाइड नोट लिखकर संजयनगर में युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

बरेली। पत्नी तलाक मांगने लगी तो युवक तनाव में आ गया। युवक ने सुसाइड नोट लिखकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में पत्नी और उसके मायके वालों को मरने की वजह बताई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बारादरी के संजयनगर निवासी विक्की उर्फ विनय (30) की शादी क्षेत्र की ही डौली से 10 साल पहले हुई थी। उनका एक बेटा है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद विक्की के मामा मुकेश ने बताया कि डौली शादी के कुछ साल बाद तलाक मांगने लगी। जिस कारण विक्की तनाव में रहता था। रविवार देर रात विक्की ने सुसाइड नोट लिखा कि मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी और उसके घरवाले है। मेरे कई बार बुलाने पर भी वह नहीं आई। मैं जब बुलाने गया तो साले रोहन ने अभद्रता की। मेरी शादी को दस साल हो गए है मेरी पत्नी दस बार घर छोड़कर जा भाग चुकी है। मेरी लाश को मेरे पापा और दोस्त पिंटू के अलावा कोई हाथ नहीं लगाएगा। यह सुसाइड नोट लिखकर विक्की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से शराब के पौव्वे और सुसाइड नोट बरामद किया।

पत्नी ने घर पुलिस भिजवाई

पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई ने बताया कि उनकी भाभी ने रविवार रात घर पर पुलिस भिजवा दी। पुलिस वालों ने विक्की को हड़काया और एक-दो थप्पड़ भी जड़ दिए। पुलिस के जाने के बाद विक्की ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …