Breaking News

सुसाइड नोट में अपनी मर्जी से खुदकुशी की बात और एटीएम का पिन लिखकर युवक ने …

भोपाल(ईएमएस)। अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात लिखने के साथ ही एटीएम का पिन और अन्य गोपनीय पिन लिखे हैं।

पुलिस के अनुसार बी-सेक्टर, सुभाष कॉलोनी में रहने वाला 27 वर्षीय औसद घुंघराले पिता रमेश घुंघराले (27) निजी कंपनी में नौकरी करता था। उसके पिता रमेश बोर्ड ऑफिस में माली हैं। औसद अपने माता-पिता के साथ रहता था, जबकि उसके दो बड़े भाई अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। परिवार वालो ने बताया कि रविवार रात वह खाना खाकर कमरे में चला गया। वह सुबह 10 बजे बजे तक सोकर उठ जाता था। सोमवार सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तब मां उसे चाय देने के लिये उसके कमरे में गई। कमरा अंदर से बंद होने के कारण उन्होनें काफी आवाजे लगाई और कोई जवाब न आने पर जब मॉ ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो उन्हें कमरे में औसद का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। उनके चीखने की आवाज सुनकर पति रमेश सहित आसपास के लोग भी वहॉ आ गये। तुरंत ही औसद के शरीर को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तब उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की छानबीन के दौरान पुलिस ने औसद के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इस नोट में उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी ।

अंग्रेजी में लिखे गए सुसाइड नोट में उसने यह भी लिखा कि किस अंगूठे से मोबाइल का लॉक खुलेगा। पुलिस ने सुसाइड नोट ओर मोबाइल जप्त कर मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि सुसाइड नोट से आत्महत्या की बात साफ नहीं हो सकी है, जिसकी जॉच की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …