Breaking News

सुलतानपुर में हमलावरों ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

सुलतानपुर (हि.स.)। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेकराही गांव में हमलावरों ने चाय की दुकान पर दो भाइयों को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक पेशे से अधिवक्ता था। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा फोर्स के साथ पहुंचे जिला अस्पताल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

कोतवाली देहात के लोहरामऊ निवासी अधिवक्ता आज़ाद और उनके सगे भाई को रविवार देर शाम कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली से घायल अधिवक्ता आजाद की मौत हो गई है। उसका भाई मुनौवर गम्भीर रूप से घायल है।

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अस्पताल और घटनास्थल पर पुलिस फाेर्स को तैनात किया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जाएगी। गोली कांड के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …