Breaking News

सुलतानपुर : कोटेदार ने दो दर्जन कॉर्ड धारकों को दिया कीड़ा युक्त चावल, इस तरह हुआ खुलासा !

सुलतानपुर (आरएनएस)। सरकार मुफ्त राशन देकर गरीब के भूख की आग मिटाना चाहती है। लेकिन कोटेदार हैं कि कीड़ा युक्त राशन कॉर्ड धारकों को देकर सरकार की किरकिरी करा रहे हैं। सुल्तानपुर के भदैयां ब्लॉक अंतर्गत बेला मोहन ग्राम सभा में कीड़ा युक्त चावल सरकारी राशन की दुकान से मिला तो कॉर्ड धारक भड़क गए। कोटेदार से कॉर्ड धारकों ने शिकायत किया तो जवाब मिला जैसा हमें मिला वैसे ही हम दे रहे।

बेला मोहन के दो दर्जन से अधिक कॉर्ड धारकों की माने तो सस्ते गल्ले की दुकान से खरीदे गए चावल में बड़े-बड़े कीड़े मिले। जिसे देख वे सभी इतने आक्रोशित हुए कि अपने चावल से भरा बोरा लेकर ग्राम सभा के पंचायत सचिवालय पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामा काट रहे इन कॉर्ड धारकों का आरोप है प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाले राशन कार्ड धारकों को करीब छः वर्ष पुराना चावल वितरित किया जा रहा है। जहां चावल में मोटे-मोटे कीड़े मकोड़े पड़े हैं वही चावल गर्द से भरा हुआ है। बेला मोहन ग्राम सभा निवासी अच्छेलाल ने बताया कि पुराने प्रधान के जरिए ये सब हो रहा है। राम केवल ने कहा कि इस राशन में कीड़े मकोड़े मिक्स किए गए हैं। समुद्री देवी तो यहां तक कहा गई कि इस तरह के चावल घर पर बनेंगे तो लोगों की मौत निशिं्चत है। कॉर्ड धारकों का कहना है कोटेदार राजेश से कहा गया हमें सही चावल चाहिए इसमें कीड़े टहल रहे हैं तो कोटेदार ने कहा की सरकार द्वारा यही राशन वितरित करने के लिए भेजा गया है मैं अपने घर से नहीं दूंगा आप लोगों को। रामकुमार निषाद, उदयराज निषाद, ऊषा देवी, मीनू, मुन्नी देवी, श्यामरती, सुनीला देवी, रामकली, शिवप्रसाद, धनपत्ती, सिंगारी देवी, गेना देवी, सुनीता, रीमा, कमलेश देवी, समुद्रा देवी, सरोजा देवी, मिथिलेश, श्रीमती, मनोजा देवी, सुलेखा देवी, उर्मिला देवी, संजू देवी, पुष्पा देवी, रामराज निषाद, राजमती, सितारा देवी, उर्मिला, आदि ऐसे कॉर्ड धारक हैं जिन्हें इस प्रकार चावल दिया गया।
जिला खाद्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि कोटेदार की लापरवाही से माल वितरित किया गया है। अगर इस तरह का मामला सामने आया था तो उनको विभाग को सूचित कर देना चाहिए था। एक वाहन से कई ग्राम पंचायत का राशन जाता है और किसी में इस तरह का मामला नहीं आया। भदैंया पूर्ति निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि आप के माध्यम से जानकारी मिली है। मामले का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …