Breaking News

सुनवाई न होने से तहसील की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया युवक, पी लिया जहरीला पदार्थ, फिर….

जालौन,   (हि.स.)। रामपुरा थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर सुनवाई न होने पर युवक बोतल में जहरीला पदार्थ लेकर तहसील की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए काम न करने की बात कही है। इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। घटना की सूचना पर कोतवाल मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतार कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

रामपुरा थाना क्षेत्र के भैलावली गांव निवासी रिंकू जाटव 28 का कहना है कि पिता रमेश जाटव की दो साल पहले मौत हो गई थी। पिता की साढ़े सात बीघा जमीन पर परिजनों ने कब्जा कर लिया है।

रिंकू का कहना है कि ग्राम प्रधान मंगल से जमीन पर कब्जा की शिकायत करने पर प्रधान लड़ने को उतारू हो गए और पुलिस को बुलाकर बंद करा दिया। जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत उसने दो बार तहसील दिवस में की फिर भी अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई, जिससे परेशान होकर गुरुवार को बोतल में जहर लेकर वह तहसील की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जहर पी लिया। मौके पर पहुंचे कोतवाल विमलेश कुमार ने बेहोशी की हालत में युवक को नीचे उतार कर सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी प्रभारी डाॅ. कुलदीप राजपूत का कहना है कि युवक खतरे से बाहर है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …