Breaking News

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर बनेगी ये फिल्म, नाम जानकर कहेंगे…

सीमा हैदर और सचिन की कहानी पर अब फिल्म बनने जा रही है। जानी फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा फिल्म का नाम तय कर लिया गया है। सीमा हैदर और सचिन की कहानी पर कराची टू नोएडा फिल्म बनेगी। इसका टाइटल बुक हो गया है। सचिन के अलावा भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी पर भी फिल्म बनेगी। जिसका टाइटल “मेरा अब्दुल ऐसा नहीं” होगा।

देशभर की मॉडल की ऑडिशन लिए जा रहे

जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा 3 फिल्मों के नाम बुक किए हैं। पहली सीमा हैदर और दूसरी अंजू के ऊपर बनेगी। जबकि तीसरी वेब सीरीज होगी। पालघर में हुई संतों की हत्या पर बनाई जाएगी। जिसका नाम मॉब लिंचिंग होगा। इसकी घोषणा जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन ने की है।

फायरफॉक्स कंपनी ने पहले ही सीमा हैदर को एक ट्रेलर मर्डर स्टोरी में काम करने का मौका दिया है। इस फिल्म में सीमा हैदर रॉ एजेंट का रोल निभाएंगी।

अगले हफ्ते कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग लॉन्च किया जाएगा

हालांकि इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर अमित जानी को धमकी भी मिली है। अभी ट्रेलर मर्डर स्टोरी की शूटिंग शुरू नहीं हुई और सीमा हैदर के लिए एक और खुशखबरी है। अब सीमा हैदर की पर्सनल जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। जिसका नाम कराची टू नोएडा रखा गया है।

इस फिल्म में सीमा हैदर का रोल करने के लिए देशभर से महिला मॉडल के ऑडिशन नोएडा में लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते कराची टू नोएडा का थीम सॉन्ग लॉन्च किया जाएगा।

रील के माध्यम से फिल्मों में काम करने से सीमा ने किया इनकार

प्रोड्यूसर अमित जानी ने अपनी फिल्म में रोल करने के लिए भी सीमा हैदर को घर पहुंचकर ऑफर दिया था। हालांकि अब सीमा ने एक इंस्टाग्राम पर रील लगाकर फिल्मों में काम करने से साफ इनकार किया है। आपको बता दें कि 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची।

करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया।

अभी सीमा हैदर पर शक है कि वह पाकिस्तानी जासूस है

उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई।

जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है। फिर 7 जुलाई 2023 के बाद सीमा और सचिन के परिवार से पूछताछ का दौर जारी हो गया। अभी सीमा हैदर पर शक है कि वह पाकिस्तानी जासूस है। लेकिन पुष्टि नहीं हुई है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …