Breaking News

सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की विदेश मंत्री से गुहार….

लौहार । नेपाल के रास्‍ते में इंडिया में प्रवेश करने वाली पाकिस्‍तानी महिला सीमा हैदर फिर से चर्चा में हैं। इस बार सीमा अपने पाकिस्‍तानी पति गुलाम हैदर की वजह से सुर्खियों में हैं। गुलाम ने वीडियो संदेश जारी कर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से न्‍याय दिलाने की गुहार लगाई है। हैदर ने जयशंकर से अपने बच्‍चों से मिलवाने की गुहार लगाई है। सीमा अपने बच्‍चों के साथ भारत आ गई थीं। सीमा को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन बाद में उन्‍हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। फिलहाल वह अपने सोशल मीडिया दोस्त सचिन मीणा के साथ ही रह रही हैं। उनका दावा है कि उन्‍होंने सचिन शादी कर ली है। दरअसल सीमा साल 2023 में अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी संग रहने भारत आई थीं। अब उनके पाकिस्‍तानी पति हैदर ने भारत सरकार से अपील की है कि वे उसे अपने बच्चों से मिलने और उसकी कस्‍टडी दिलाने में मदद करे। बता दें कि सीमा पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद निवासी हैं। सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हाल ही में एक वीडियो संदेश में विदेश मंत्री जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील की है।

वीडियो संदेश में हैदर ने दावा किया कि उनका मामला पिछले एक साल से कोर्ट में लंबित है। वे साल 2023 से अपने बच्चों को नहीं देख सके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील करता हूं। हैदर ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे अपनी मां की वजह से भारत में फंसे हुए हैं। इतना ही नहीं हैदर का दावा हैं कि सीमा जबरन उनके बच्‍चों के नाम और धर्म बदलने की कोशिश कर रही हैं।

सीमा के पाकिस्तानी पति हैदर ने अपने वीडियो संदेश में दावा किया कि वे प्रमुख पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से साल 2023 के अंत से अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने की कोशिश कर रहा है। पिछले साल फरवरी में बर्नी ने पुष्टि की थी कि हैदर ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया था और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए एक भारतीय वकील को हायर किया था। हालांकि, यह मामला फिलहाल लंबित है। गुलाम हैदर ने बताया कि उन्होंने एक भारतीय वकील (अली मोमिन) को नियुक्त किया और भारतीय अदालतों में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भी भेज दी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …