Breaking News

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं

नई दिल्ली, । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की परीक्षा 04 अप्रैल तक चलेगी।

सीबीएसई ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा है कि छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए तिथियां तय की गई हैं। इसमें विशेषकर 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को ध्यान में रखा गया है। वैसे कोशिश की गई है कि प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन से पहले ही परीक्षाएं पूर्ण करा ली जाएं। साथ ही दो विषयों के पेपर एक ही दिन ना पड़ें, इसको लेकर भी सजगता बरती गई है।

बोर्ड की ओर से बताया गया है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि परीक्षा शुरू होने से 12 हफ्ते (86 दिन) पहले तारीखें घोषित की गई हैं। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर डेटशीट 2025 को देख सकते हैं।

10वीं की परीक्षा के कुछ पेपर को छोड़कर अन्य सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से लेकर 01:30 बजे तक आयोजित होंगी। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षाएं भी कुछ पेपर को छोड़कर सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

10वीं कक्षा की परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी, जो 18 मार्च को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा के साथ समाप्त होगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा फिजिकल एजुकेशन के पेपर से शुरू होकर 04 अप्रैल को साइकोलॉजी की परीक्षा के साथ समाप्त होगी।

10वीं कक्षा8की परीक्षा तिथियां-

इंग्लिश कम्युनिकेटिव / इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर – 15 फरवरी, 2025

साइंस – 20 फरवरी, 2025

फ्रेंच / संस्कृत – 22 फरवरी, 2025

सोशल साइंस – 25 फरवरी, 2025

हिंदी कोर्स ‘ए’ / ‘बी’- 28 फरवरी, 2025

मैथमेटिक्स – 10 मार्च, 2025

इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी – 18 मार्च, 2025

12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियां-

शारीरिक शिक्षा – 15 फरवरी, 2025

फिजिक्स – 21 फरवरी, 2025

व्यवसाय अध्ययन – 22 फरवरी, 2025

भूगोल – 24 फरवरी, 2025

केमिस्ट्री – 27 फरवरी, 2025

गणित – मानक / एप्लाइड गणित – 08 मार्च, 2025

इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर – 11 मार्च, 2025

अर्थशास्त्र – 19 मार्च, 2025

राजनीति विज्ञान – 22 मार्च, 2025

बायोलॉजी – 25 मार्च, 2025

लेखांकन – 26 मार्च, 2025

इतिहास – 01 अप्रैल, 2025

मनोविज्ञान – 04 अप्रैल, 2025

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …