Breaking News

सीतापुर : संगीता बन ‘हिना’ ने रचाई सनातन धर्म की ‘मेंहदी’

मंत्रोच्चारण के बरच सात फेरे ले महेश मौर्या से मंदिर में रचाई शादी
राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना ने मंदिर में कराई 58 वीं शादी

सीतापुर। मुस्लिम समाज की एक और हिना ने आज महेश मौर्या के साथ शादी कर अपने हाथों पर सनातन धर्म की मेंहदी रचा डाली। हिना से संगीता बनी युवती ने अपने हिन्दू प्रेमी के संग मंदिर में वाकायदा मंत्रोच्चारण के बीच अपने जीवन साथी के साथ सात फेरे लिए। यह 58 वीं शादी राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना द्वारा कराई गई।

महेश मौर्य एवं हिना अली उर्फ संगीता थाना व कस्बा खैराबाद के निवासी है। दोनों लोग एक दूसरे के लगभग ढाई वर्ष से संपर्क में थे। बदायूं में दो बच्चो की निर्मम हत्या की घटना ने हिना को अंदर तक हिला के रख दिया। हिना उर्फ संगीता को जब पता चला की इन बच्चों का हत्यारा साजिद है और वह नाई का कार्य करता है, तो हिना डर गई क्योंकि हिना के पिता ताहिर अली भी नाई का कार्य करते है। हिना ने उसी दिन इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म में वापसी की बात सोच ली परंतु उसे डर था की उसके पिता उसकी हत्या न कर दे। हिना उर्फ संगीता और महेश ने अपनी सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू से संपर्क किया। विकास हिंदू ने सुरक्षा की पूरी गारंटी दी। शासन और प्रशासन को भी इस विषय में अवगत कराया और लड़के के परिवार वाले और लड़की को बुलाकर काशीराम कॉलोनी के पास स्थित भद्रकाली मंदिर में दोनों की सनातन रीति से शादी कारवाई और हिना अली का नया नाम संगीता रखा। संगीता नाम इसलिए रखा क्योंकि बदायूं में जिन दो बच्चों की निर्मम हत्या हुई है उन बच्चो की मां का नाम भी संगीता है। इस मौके पर महेश के परिवार वालों के साथ राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के बहुत से सदस्य और पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …