Breaking News

सीतापुर : लाशों पर मची चीखो-पुकार सुन थर्रा उठा जर्रा-जर्रा, एक साथ जली कई चिताएं

  •  मृतकों के शव पहुंचे गांव, मचा कोहराम
  • एक साथ जली कई चिताएं, हर तरफ करूण क्रंदन
  • हर एक के जुंबा से निकल रही थी आह
  • सभी कह रहे थे हे प्रभु कौन सी गलती हुई जो दी इतनी बड़ी सजा

सीतापुर। सड़क हादसे में मरे हुए लोगों के शव जब गांव पहुंचे तो हर एक गली चीखो-पुकार से थर्रा उठी। हर गली में एक-एक लाश रखी थी। गांव की शायद ही ऐसी कोई गली हो जिसमें कोहराम ना मचा हो। हर तरफ रोने और चाीखने की आवाज सुनाई पड़ रही थी। सभी लोगों की आंखे नम थी। मां, बहन, बच्चे, भाई, बूढ़े जवान हर कोई रो रहा था। सभी कह रहे थे हे प्रभु ऐसी कौन सी गलती हो गई जो इतनी बड़ी सजा दे डाली।

oppo_2

जी हां यह किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा और छोटा जटहा का नजारा है। जहां पर आज घटना के बाद मृतकों के शव पहुंचे तो चारो तरफ कोहराम मच गया। हर तरफ हाहाकार था। आपको बताते चलें कि शनिवार की रात को सिधौली ब्लाक से श्रद्धालुओं से भरी एक बस रवाना हुई थी। सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा और छोटा जटहा के रहने वाले करीब 80 लोग पूर्णागिरी दर्शन के लिए वॉल्वो बस से शनिवार रात निकले थे। खुटार-गोला मार्ग पर कस्बे के पास एक ढाबे में खाना खाने के लिए बस रुकी। बस से उतरकर कुछ लोग खाना खाने चले गए जबकि कई लोग अंदर बैठे रहे। रात करीब 10.30 बजे खुटार से गोला की ओर जा रहे बजरी लदे डंपर ने किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी और बस के ऊपर ही पलट गया। डंपर में भरी बजरी भी बस के अंदर भर गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किए। क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। बस से बजरी हटाते हुए घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। 35-40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया।
वहां से समस्त वैधानिक कार्य समाप्त होने के बाद शाम को सभी के शव गांव पहुंचे। गांव पहुंचते ही हर तरफ कोहराम मच गया। गांव की गलियां करूण क्रंदन से गूंज उठी। कोई सर पटक रहा था तो कोई छाती पीट-पीट कर अपने परिजन से लिपट-लिपट कर रो रहा था। अनेकों रिश्तेदार भी मौजूद थे जो कि रो रहे थे।


एक साथ जलीं अनेकों चिताएं
एक, दो या तीन नहीं बल्कि दर्जन भर शवों की चिताएं एक साथ जली। जैसे ही चिताएं जली कि तरफ एक बार फिर से रोने की आवाजें आने लगी। हर कोई इस घाटना से आहत था। देर शाम तक सभी शवो का अंतिम।संस्कार कर दिया गया।


इनकी हुई मौत
शिवशंकर 52 वर्ष पुत्र सतनु, छोटकी 50 पत्नी छोटे लाल, मीना 25 पत्नी रामदास, सुधांशु 7 माह पुत्र रामदास, राजरानी 45 पत्नी केदारीलाल, रामगोपाल 46 पुत्र मुन्नूलाल, रोहिणी 20पुत्री रामगोपाल, अजीत 13 पुत्र रुपेश, प्रमोद 35 पुत्र महेश सभी निवासी गण बड़ा जटहा थाना कमलापुर व मोदी 4 पुत्र गंगाराम ग्राम गुरेनी मछरेहटा, सकुन्ता 34 पत्नी गंगाराम ग्राम गुरेनी मछरेहटा

यह हुए घायल
ऋतिक 6 पुत्र अनिल, रामदास 40 पुत्र बैजनाथ, कैलाश 45 पुत्र श्रीराम, महारानी 40 पत्नी कैलाश, मिस्टू 7 पुत्री अमित, विकास 10पुत्र रामू, हिमांशु 13 पुत्र परशुराम, बालकिशन 32 पुत्र रामपाल, राजेंद्र 55 पुत्र गयादीन, बिंद्रा 50 पुत्र देवी छोटा जटहा, नातिन बिंद्रा 11 वर्ष आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि बिंद्रा की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। घायलों को जिला अस्पताल व कुछ को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है इस घटना में एक परिवार में सिर्फ मुखिया रामदास गंभीर रूप से घायल है व रामदास की पोती एकता 7 वर्ष को छोड़कर सभी की दर्दनाक मौत हो गई पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।

दो बच्चों पत्नी को विलखता छोड़ चला गया परिवार का अकेला सहारा प्रमोद
दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने स्थानीय लोगों के होश उड़ा दिए गांव में एक साथ इतने चिराग एक साथ बूझने से मातम का माहौल रहा अबोध दो बच्चों की रूआसी आंखें व अपने सुहाग के लिए शिवप्रिया बिलखती रही। लोग कहते हैं भीषण सड़क हादसे में न जाने किस मनहूस घड़ी घर से निकला प्रमोद (30) पुत्र महेश अपने पीछे 9 व 10 वर्षीय नौनिहाल यशराज व अद्धांश को छोड़कर हमेशा के लिए चला गया। कहते घास फूस के छप्पर व कम खेती में जैसे तैसे अपना व परिवार का पेट पालता जैसे तैसे प्रमोद पालता था।

गांव पहुंचे सांसद, विधायक
घटना की जानकारी होते ही कई राजनैतिक दलों के लोग मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को संतात्वना दी। जानकारी पाते ही मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, सिधौली विधायक मनीष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला समेत अनेकों भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता व सिधौली एसडीएम अनिल रस्तोगी, सीओ आलोक प्रसाद, कमलापुर पर थानाध्यक्ष सहित भारी प्रशासन मौजूद रहे।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …