Breaking News

सीतापुर : लंदन से आए अभिवीर करेंगे पहला मतदान, जानिए इनके बारे में…

सात समंुदर पार कर मतदान के लिए लौटा देश का एक युवा

सीतापुर। मतदान का प्रतिशन बढ़ाने के लिए सरकार ही नहीं अपितु अनेकों समाजसेवी संगठन दिन रात प्रयास में जुटे हुए है। ऐसे में लंदन में रहकर पढ़ाई कर रहा जिले का एक युवा देश में हो रहे चुनाव में अपनी अहम हिस्सेदारी निभाने के लिए सात समंदर पार से लौट आया है।

जी हां हम बात कर रहे हैं जिले के प्रतिष्ठित कंदुनी के चैधरी परिवार के वारिस और लंदन में रहकर पढ़ाई कर रहे अभिवीर सिंह की। वह लंदन से अपना पहला मतदान करने के लिए दो दिन पूर्व सीतापुर पहुंच चुके है। जरा सोचिए एक युवा जो लंदन में रहकर पढ़ाई कर रहा है और अपने देश की खातिर यज्ञ रूपी मतदान में अपना वोट रूपी आहुति डालने के लिए सात समंदर पार से आ गया तो क्या जिले के अन्य युवा ऐसा नहीं कर सकते। अभिवीर चैधरी उन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर अपने देश लौटे हैं जो घरों में पड़े रहकर वोट होने के बासवजूद भी मतदान नहीं करने जाते है।

अभिवीर सिंह कहते हैं कि मत भूलिए कि हमारा एक वोट एक ब्रह्मास्त्र है और अब वह समय आ चुका है कि हम अपने इलाके में समस्याओं के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए इसका इस्तेमाल करें। फिर देर किस बात की… देश की खातिर, अपने क्षेत्र की खातिर और अपनी खातिर आलस छोड़िए, उठिए और वोट डालकर आइए। हां, अकेले जाने के बजाय अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को भी साथ ले लीजिए, कहीं ऐसा तो नहीं कि वे छुट्टी मनाने के मूड में हों।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …