Breaking News

सीतापुर में ट्रक की चपेट में आए कांवड़िये की मौत, इस तरह हुआ ये दर्दनाक हादसा

सीतापुर (हि.स.)। संदना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात ट्रक की चपेट में आकर एक कांवड़िये की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

सावन के सातवें सोमवार पर कांवड़ियों का एक जत्था नैमिषारण्य से जल लेकर जलाभिषेक करने के लिए सिद्धेश्वर मंदिर जा रहा था। जत्था जैसे ही थाना क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी वहां से गुजरा तेज रफ्तार ट्रक निकला और उसकी चपेट में आने से सिधौली निवासी कांवड़िये राजा (13) की मौत हो गई। मृतक की पहचान के आधार पर घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना से गुस्साए साथी कावड़ियों ने शव को सड़क पर रखकर नारेबाजी की।

अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने स्थिति को बिगड़ने से पहले कांवड़ियों को शांत कराते हुए मामले को संभाल लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …