Breaking News

सीतापुर : किराए के मकान में चल रही थी नकली फैक्ट्री, जब पुलिस और कृषि विभाग ने मारा छापा तो. …

नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

पुलिस व कृषि विभाग ने छापा मार की खाद बरामद
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू

सीतापुर। जिले के संदना थाना क्षेत्र में एक किराए गके मकान में नकली खाद बनाए जाने की फैक्ट्री का पुलिस व कृषि विभाग ने भांडा फोडा है। छापा पड़ते ही वहां हड़कंप मच गया। मौके से करीब छह सौ नकली खाद की बोरियां बरामद हुई है। नकली खाद का कारोबारी कौन था यह अभी तक पता नहीं चला है। वहीं पुलिस ने मौके से कुछ मजदूर लोगों को गिरफ्तार भी किया है जो कि खाद को पैक कर रहंे थे। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सन्दना थाना इलाके के निमतापुर गांव निवासी पंकज दीक्षित उर्फ गुड्डू के घर मुखबिर की सूचना पर संदना पुलिस ने छापा मारा। जहां अवैध तरीके से खाद बनाई जा रही थी और उसकी पैकिंग की जा रही थी। पुलिस ने मौके से पाँच लोगो को हिरासत में लिया है लेकिन फैक्ट्री का मास्टर माइंड मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि पन्द्रह दिन पूर्व किसी आदमी ने किराए पर मकान लिया था। जहां नकली खाद बनाई जा रही थी। इस छापेमारी में जिला कृषि अधिकारी मंजीत सिंह व उनकी टीम तथा चौकी इंचार्ज रामगढ़ मनोज कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने मौके से लगभग छह सौ बोरी किसान डीएपी के बरामद किए। जानकारी करने पर मकान मालिक पंकज दीक्षित उर्फ गुड्डू ने बताया कि हमने छः हजार रुपए पर अपना मकान किराए पर दिया था। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रभान यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग निमतापुर में नकली खाद बना रहे हैं। जांच की जा रही है।

पूर्व में पकड़ी गई थी सरकारी खाद
आपको याद होगा कि बीते दिनों शासन के निर्देश पर कृषि विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारियों व जनपद के डीएम समेत कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापामार अभियान चलएाया था तब खैराबाद में एक किसान केंन्द्र पर सरकारी डीएपी की बोरियां बरामद हुई थी। यह बोरियां किसकी थी आज तक पता नहीं चल सका है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …