Breaking News

सीएम योगी बरेली वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, महादेव ओवरब्रिज के साथ आदिनाथ चौक का करेंगे लोकापर्ण

बरेली  (हि.स.)। सीएम आदित्यनाथ योगी बरेली वासियों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित महादेव ओवरब्रिज और आदिनाथ चौराहे का भी लोकापर्ण करेंगे। प्रशासन की ओर से बुधवार को सीएम योगी के बरेली आगमन की पुष्टि पहले ही कर दी गई थी। सीएम योगी बरेली कॉलेज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे।

सीएम योगी खासतौर पर बरेली वासियों को 105 करोड़ की लागत से बनने वाले महादेव ओवरब्रिज की सौगात के साथ आदिनाथ चौक का लोकापर्ण कर बरेली की जनता को समर्पित करेंगे। हालांकि मंगलवार को बड़ी संख्या में मजदूर ओवरब्रिज को फाइनल टच देने में लगे रहे। एक तरफ मजदूर ओवरब्रिज का रंग रोहन का काम करते रहे तो कुछ मजदूर ओवरब्रिज पर हल्की फुल्की रिपेयर की काम को निपटाते रहे।

भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी हेलीकॉप्टर द्वारा करीब 3 बजकर 45 मिनट पर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे जनसभा स्थल बरेली कॉलेज पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के साथ कई योजनाओं का लोकार्पण सभा स्थल से करेंगे। वापसी में वह आदिनाथ चौराहे पर बने डमरू का लोकार्पण करेंगे।

एसपी क्राइम और एसपी ग्रामीण ने परखी व्यवस्थाएं

एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह और सीओ अनीता चौहान ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देशानुसार आदिनाथ चौक और जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सीएम की सुरक्षा के साथ व्यवस्थाओं के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। वहीं एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र भी बरेली कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने जनसभा के मद्देनजर स्थल पर पहुंचने वाले नेताओं एवं लोगों के वाहनों के पार्क खड़े होने के स्थल को देखा, इसके बाद उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।

105 करोड़ की लागत से बना है 1306 मीटर का है कुतुबखाना ओवरब्रिज। बरेली कुतुबखाना पुल की लम्बाई 1306 मीटर है। इसे बनाने में 105 करोड़ की लागत आई है। पुल के निर्माण होने से शहर की आबादी बिना जाम के इधर से उधर तो जा सकेगी तो दूसरी ओर शहर में सरकारी काम, बाजार के लिए आने वाले लोगों के लिए भी यह पुल काफी फायदेमंद साबित होगा। पुल से आपको दिल्ली जैसा नजारा भी देखने को मिलेगा, खासतौर से जिला अस्पताल की आर्थोपेडिक विभाग का गुम्बद, डाक विभाग का गुम्बद, शहर से सटा गुरुद्वारा के साथ खूबसूरत मस्जिद, साथ ही आधुनिक घंटाघर यह सब शहर को एक नया रूप देने में मददगार साबित होने वाले हैं।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …