Breaking News

सीएम योगी की जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक, जानिए क्या बना प्लान

बरेली (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली आ रहे हैं। इस दौरान वो बरेली कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने के साथ कई नई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार और भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने भाजपा कार्यालय पर बैठक की। बैठक में सभी को उनकी जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान सभी व्यवस्थाओं पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ सीएम की जनसभा के कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में प्रमुख रूप से वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रत्तेश पांडे, विष्णु शर्मा, अजय प्रताप सिंह, योगेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, शीतल गुलाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …