Breaking News

सीएए नोटिफिकेशन के बाद उप्र में हाई अलर्ट, पुलिस महानिदेशक ने कहा, इस कानून से…

सीएए कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी : पुलिस महानिदेशक

लखनऊ  (हि.स.)। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। श्री कुमार ने कहा कि सीएए नोटिफिकेशन के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स को तैनाती के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों और पुलिस आयुक्तों को अलर्ट रहने को कहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को फूट पेट्रोलिंग के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर नजर रखें। सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाए। भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त कार्रवाई करें।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …