Breaking News

सिर मुड़ाकर युवक को घुमाने व धर्मांतरण कराने के मामले में 07 नामजद सहित 54 लोगों पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर, । जिले में दलित युवक शिवबरन पासवान का सिर मुंडवाकर पूरे गांव घुमाने के मामले में रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सात नामजद सहित 54 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोप था कि दलित युवक हिंदू धर्म से ईसाई धर्म अपनाया था। जिसको हिंदू धर्म में स्वेच्छा से वापसी के लिए मंदिर में माथा टेक घर वापसी कराने की बात कही गई। हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

खागा कोतवाली थाना क्षेत्र के एलई गांव निवासी पीड़ित शिवबरन पासवान ने आरोप लगाते हुए बताया कि विगत गुरुवार को वह बेटे के इलाज के लिए उन्नाव जा रहा था तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घेर लिया गया। धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। शुक्रवार सुबह उन्नाव से लौटा तो बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिर से पकड़ लिया। पत्नी, बच्चे व मेरी जबरन पिटाई की। मेरा सिर मुडवाया गया और पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया। दलित संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शिवबरन पासवान की तहरीर पर बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित दीक्षित, सोमकरण, लवलेश सिंह सहित 50 अज्ञात के खिलाफ दलित उत्पीड़न मारपीट सहित सात गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

वहीं दूसरी ओर बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित दीक्षित की ओर से ईसाई धर्म अपनाने व धर्मांतरण करने के साथ-साथ गरीब अशिक्षित अनुसूचित जाति के लोगों को प्रलोभन दे ग्रुप के साथ धर्मातारण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिवबरन पासवान, राम बहादुर, संतोष, शिवपाल पासवान सहित चार अज्ञात पर धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर कुछ ज्ञात व अज्ञात सहित 54 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो की जांच हो रही है। मामले की छानबीन कर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

काेहरे ने धीमी कर दी ट्रेनों की रफ्तार, सियालदह, किसान, लिंक, काशी विश्वनाथ, इंटरसिटी हुई घंटों लेट

रेल विभाग का प्रयास जारी है कि रेलगाड़ियों के संचालन पर कोहरे का अधिक प्रभाव …