Breaking News

सालों पूराने नौकर निकले मोहिनी हत्याकांड के मास्टरमाइंड, पुलिस मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार

लूटे गए 1 करोड़ रुपए के जेवरात समेत विदेशी करेंसी बरामद

कुकरैल के पास जमीन छिपा रखें थे कीमती जेवरात

गाजीपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश

लखनऊ। राजधानी में रिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक देवेंद्र दुबे के ड्राइवर अखिलेश और उसके भाई रवि ने ही वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में एक अन्य शूटर भी शामिल था। पुलिस ने अखिलेश, रवि और शूटर यानी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक,लूट की नीयत से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों की प्लानिंग घर में रखे जेवर और कैश की चोरी करने की थी। लेकिन ऐन मौके पर मोहिनी ने उन्हें देख लिया। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने गला दबाकर मोहिनी की हत्या कर दी। बता दें पुलिस ने अखिलेश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी ड्राइवर अखिलेश के पैर में एक गोली लगी, इलाज के लिए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे कांड में अधिकारी के दोनों ड्राइवर रवि और अखिलेश के साथ तीसरा साथी रंजीत शामिल था। पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने घर में लाखों की ज्वैलरी लूट के इरादे से अधिकारी देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या की थी। इसके बाद वह घर में रखे लॉकर से करीब एक करोड की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। वारदात वाली सुबह आरोपी रवि गाड़ी में देवेंद्र नाथ दुबे को गोल्फ क्लब लेकर गया था, जबकि दूसरे ड्राइवर अखिलेश ने अपने साथी रंजीत के साथ घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था।

 

आरोपियों ने ऐसे घटना को दिया था अंजाम

लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित सेक्टर-20 में 25 मई (शनिवार) की सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या कर लूटपाट की। दरअसल देवेंद्र सुबह करीब सात बजे घर से निकले। इसके महज 12 मिनट बाद दूधिया इमरान देवेंद्र के घर दूध देने आया था। दूधिये के मुताबिक, मोहिनी ने उससे दूध लिया और घर के अंदर चली गई। दूधिये के जाने के जाने के बाद 7:15 से 7:20 बजे के बीच बदमाश देवेंद्र के घर पहुंचे। करीब आठ बजे बदमाश घर से बाहर निकल गए। लगभग 45 मिनट तक घर में रहने के दौरान बदमाशों ने मोहिनी की हत्या की और जेवरात लूटे। देवेंद्र गोल्फ खेलकर घर पहुंचे तो पहली मंजिल पर पत्नी का शव पड़ा देखा। दुपट्टे से गला कसा था और सिर पर पेचकस से वार किया गया था।

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …