Breaking News

सात साल की मासूम के साथ युवक ने की दरिंदगी, ग्रामीणों ने दरिंदे को दौड़कर पकड़ा, फिर…

औरैया  (हि.स.)। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया। घटना की सूचना पर सीओ सिटी एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बालिका को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को सात वर्षीय बालिका शौचक्रिया के लिए खेतों पर गई थी। उसी समय ईंट भट्ठा पर काम करने वाला लगभग 26 वर्षीय युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को कारित करते बालिका की मां ने देख लिया। उसके चिल्लाने पर काफी लोग आ गये और आरोपी को पकड़ लिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने गांव जाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। वादी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक 7 वर्षीय बालिका अपने घर से करीब 200 मीटर दूरी पर खेतों में शौच क्रिया के लिए गई थी। उसी समय जरिया हमीरपुर निवासी 26 वर्षीय भट्ठा मजदूर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मौके पर एक शराब का क्वार्टर भरा हुआ एवं एक खाली बोतल बरामद हुआ है। फील्ड यूनिट के द्वारा सभी साक्ष्य संकलित कर लिए गये हैं। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …