Breaking News

सातवें चरण के तहत प्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्रों के अतिरिक्त दुद्धी विधानसभा में आज होगा मतदान

सातवें चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों और दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी

शनिवार को सातवें चरण के तहत प्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्रों के अतिरिक्त दुद्धी विधानसभा में होगा मतदान

सातवें चरण में कुल 2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में, 10 महिला प्रत्याशी भी शामिल

दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में, 3.44 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने किए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाताओं से की अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील

लखनऊ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए मतदान की प्रक्रिया 01 जून शनिवार को संपन्न होगी। सातवें चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए बताया कि सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अ0जा0), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोकसभा क्षेत्रों के साथ ही तथा विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र दुद्धी में मतदान संपन्न कराया जाएगा। विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र दुद्धी जनपद सोनभद्र में अवस्थित है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा। वहीं राबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक, जबकि 2 विधानसभा राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र एवं दुद्धी (अ0ज0जा0) लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र व उप निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक रहेगा। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता मतदान अवधि के अंत में पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

▪️प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में कुल 2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 पुरूष तथा 1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला एवं 1058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। सातवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक 20 लाख 97 हजार 202 मतदाता गोरखपुर तथा सबसे कम 17 लाख 76 हजार 982 मतदाता सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरूष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 7 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

▪️महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 20,04,050 हैं, जिसमें पुरूष 10,55,607 महिला 9,48,367 तथा थर्ड जेंडर 76 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2084, प्रत्याशियों की संख्या 8 हैं।

▪️गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 20,97,202 हैं, जिसमें पुरूष 11,23,868 महिला 9,73,160 तथा थर्ड जेंडर 174 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2038, प्रत्याशियों की संख्या 13 हैं।

▪️कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 18,75,222 हैं, जिसमें पुरूष 9,85,378 महिला 8,89,748 तथा थर्ड जेंडर 96 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1832, प्रत्याशियों की संख्या 09 हैं।

▪️देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 18,73,821 हैं, जिसमें पुरूष 9,91,341 महिला 8,82,371 तथा थर्ड जेंडर 109 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1894, प्रत्याशियों की संख्या 07 हैं।

▪️बांसगांव (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1820854 हैं, जिसमें पुरूष 9,68,212 महिला 8,52,555 तथा थर्ड जेंडर 87 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1930, प्रत्याशियों की संख्या 08 हैं।

▪️घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 20,83,928 हैं, जिसमें पुरूष 11,03,551 महिला 9,80,302 तथा थर्ड जेंडर 75 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2125, प्रत्याशियों की संख्या 28 हैं।

▪️सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 1776982 हैं, जिसमें पुरूष 9,45,511 महिला 8,31,404 तथा थर्ड जेंडर 67 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1872, प्रत्याशियों की संख्या 09 हैं।

▪️बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 19,23,645 हैं, जिसमें पुरूष 10,32,943 महिला 8,90,639 तथा थर्ड जेंडर 63 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1996, प्रत्याशियों की संख्या 13 हैं।

▪️गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 20,74,883 हैं, जिसमें पुरूष 10,91,592 महिला 9,83,266 तथा थर्ड जेंडर 25 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2035, प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं।

▪️चन्दौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 18,43,196 हैं, जिसमें पुरूष 9,87,671 महिला 8,55,475 तथा थर्ड जेंडर 50 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1868, प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं।

▪️वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 19,97,578 हैं, जिसमें पुरूष 10,83,750 महिला 9,13,692 तथा थर्ड जेंडर 136 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1909, प्रत्याशियों की संख्या 07 हैं।

▪️मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 19,06,327 हैं, जिसमें पुरूष 9,99,567 महिला 9,06,691 तथा थर्ड जेंडर 69 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 2143, प्रत्याशियों की संख्या 10 हैं।

▪️रॉबर्ट्सगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 17,79,189 हैं, जिसमें पुरूष 9,41,906 महिला 8,37,252 तथा थर्ड जेंडर 31 हैं। मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1932, प्रत्याशियों की संख्या 12 हैं।

▪️मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 3 विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, 8 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 7258 भारी वाहन, 5346 हल्के वाहन तथा 1 लाख 8 हजार 349 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है। अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के लिए आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एंबुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गई है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 31 मई व 1 जून को गोरखपुर में तथा एयर एंबुलेंस की लोकेशन 1 जून को वाराणसी में रहेगी।

▪️भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित कराई गई है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। सातवें चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 79 हजार 548 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। सातवें चरण के जनपदों में 49 लाख 49 हजार 347 परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गई है। सातवें चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 31 मई, 2024 तक कुल 13 लाख 30 हजार 994 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराए गए हैं। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

▪️भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किए जाने हेतु मान्य होंगे।

▪️मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल-फ्री नंबर 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर तथा 1950 जिलास्तर पर कॉल करके दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, एनजीएसपी/वीएचए पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। सातवें चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च, 2024 से 31 मई, 2024 तक कुल 1145 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 842 शिकायतें सही पाई गई हैं तथा 303 शिकायतें गलत पाई गई हैं। कुल सही शिकायतों में से 803 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गई हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 48:54 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। सातवें चरण में 16 मार्च, 2024 से 31 मई, 2024 तक 37 करोड़ 46 लाख रुपए कीमत की शराब, नकदी व ड्रग्स जब्त की गई है।

दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन में 3.44 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
वहीं, विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र दुद्धी में कुल 3 लाख 44 हजार 840 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 81 हजार 250 पुरूष तथा 1 लाख 63 हजार 581 महिला एवं 9 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। 361 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 80 क्रिटिकल तथा 216 मतदान केन्द्र हैं। कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Check Also

अगर माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो शाम ढलते ही करें ये 2 कार्य, माँ बनाएगी धनवान

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदू बुलेटिन पर स्वागत करते हैं हम आपको ज्योतिष शास्त्र से एवं …