Breaking News

साउथ अफ्रीका में होने वाली टेस्ट ‎सिरीज में मोहम्मद शमी का नाम नहीं, अभी-अभी आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली (ईएमएस)। साउथ अफ्रीका के प्रवास पर गई भारतीय क्रिकेट टीम टी20 और वनडे के बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने उतरने वाली टीम को एक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दौरे से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उड़ान नहीं भर पाएंगे। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस साल के अंत में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले बुरी खबर मिली है। 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे पर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम मेजबान पर दबाब बनाना चाहेगी लेकिन इसके लिए उनके पास अहम हथियार नहीं होगा। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे। क्रिकबज की खबर के मुताबिक टीम इंडिया का यह स्टार तेज गेंदबाज टखने की चोट से अब तक नही उबर पाया है। चोटिल होने के बाद भी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने मुकाबला खेला था। वनडे और टी20 में खेलने वाली टीम के बाद टेस्ट टीम में चुने गए खिलाड़ी उडान भरने वाले हैं। 15 दिसंबर को सभी खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा के साथ रवाना होना है। खबरों की माने तो इस लिस्ट में शमी का नाम नहीं होगा।

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने वाली है। पहला मुकाबला साल के अंत में 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में होगा है। दूसरे मुकाबले की बात करें तो यह अगले साल भारत का पहला मुकाबला होने वाला है। 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच केपटाउट के न्यूलैंड्स स्टेडियम में इसे खेला जाना है।

Check Also

उप्र: संभल में खुदाई के समय पीएसी की बटालियन की रहेगी तैनाती, अब तक हुआ ये बड़े खुलासे

– संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की चार सदस्यीय टीम के नेतृत्व में सर्वे एवं …