-बसपा सांसद पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
नई दिल्ली(ईएमएस)। बहुजन समाज पार्टी ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। मायावती ने बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
बसपा सांसद दानिश अली पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। इससे पहले बसपा ने अनेक दफा सांसद दानिश अली को हिदायत भी दी थी कि वो इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हों और अपने को उनसे दूर रखें। सदन में उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर बसपा ने कहा था कि पार्टी उनके मुद्दे पर उनके साथ खड़ी है। इसके बाद भी कहा जाता है कि सांसद दानिश अली कांग्रेस के साथ लगातार खड़े दिखाई दिये। समझा जा रहा है कि उनके निलंबन की मुख्य वजह यही बनी है।