Breaking News

सांप ने काटा तो बुजुर्ग गुस्से में बोरी में भरकर अस्पताल लेकर पहुंचा, फिर जो हुआ. ..

जालौन  (हि.स.)। जनपद में मंगलवार को एक बुजुर्ग को सांप ने काट लिया। इससे गुस्साएं बुजुर्ग ने सांप को ही पकड़ कर बोरी में भरकर अस्पताल पहुंच गया। बोरी से सांप को बाहर निकालकर जैसे टेबिल पर रखा तो मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ भाग खड़े हुए। थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही।

माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी निवासी बुजुर्ग राहगीर बृजनंदन को एक काले सांप ने काट लिया। गुस्से में आकर बुजुर्ग ने उस सांप को पकड़ा और एक बोरी में भरकर अस्पताल पहुंच गया।

यहां पर पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से बृजनंदन बोला कि डाक्टर साहब मुझे सांप ने काटा है। जब डाक्टर ने पूछा कि कौन सा सांप था तो

बुजुर्ग ने बोरी से सांप को बाहर निकालकर जैसे ही टेबिल पर रखा तो मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ भाग खड़े हुए। सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियाें ने मौके पर पहुंचकर सांप को अपने कब्जे में ले लिया। इधर चिकित्सकों ने भी राहत की सांस ली और बुजुर्ग को एंटी स्नैक वैक्सीन लगाई।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …