Breaking News

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक व दलाल चालीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस तरह चल रहा था खेल

जयपुर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की राजसमंद टीम ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना आमेट जिला राजसमंद के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक एवं उसके दलाल को परिवादी से चालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की राजसमंद टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध दर्ज शिकायत में कार्रवाई उसके पक्ष में करने एवं आपसी राजीनामा कराने की एवज में जांच अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक निसार अहमद अपने दलाल कमलेश दर्जी के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है। एसीबी राजसमंद टीम के पुलिस निरीक्षक मन्शाराम के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक निसार अहमद एवं दलाल कमलेश दर्जी को चालीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …