Breaking News

सर्राफा व्यापारी के घर व दुकान में राजस्व खुफिया निदेशालय का छापा, 5-6 घंटे तक चली छानबीन के बाद…

5-6 घंटे तक चली छानबीन के बाद लौटी टीम

झांसी (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में सोने के थोक कारोबारी के घर व दुकान पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम के छापा मारा। अचानक पड़े इस छापे से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने व्यापारी के एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारकर अहम दस्तावेज को कब्जे में ले लिया। 5-6 घंटे तक चली इस मशक्कत के बाद टीम वापस लौट गई।

बताया जा रहा है कि सोने के थोक कारोबारी रामकुमार अग्रवाल उर्फ पप्पू कांटे के यहां आज दोपहर दिल्ली से पहुंची डीआरआई की टीम ने सराफा बाजार स्थित आरके ज्वेलर्स व एक अन्य दुकान पर छापा मारा। इसी दौरान अन्य टीमों ने मोबाइल मार्केट वाली गली स्थित मकान व मिशन कम्पाउंड स्थित घर में भी छापामार कार्यवाही की।

सूत्रों की मानें तो एक माह पहले दिल्ली में बड़े सोना कारोबारी के यहां भी छापा मारा गया था, जिसमें काफी गड़बड़ी मिली थी। इसी दौरान झांसी के कारोबारी के कुछ लोग सोने के साथ पकड़े गये थे। यह भी बताया गया है कि उसी सिलसिले में जांच करने डीआरआई की टीम झांसी पहुंची थी। हालांकि कई लोग इसे इनकम टैक्स और कई लोग जीएसटी की छापेमारी बताते रहे हैं। इस सम्बन्ध में न तो पुलिस विभाग और न ही इनकम टैक्स या जीएसटी के किसी अधिकारी ने पुष्टि की है। न ही इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि हो पायी है।

क्या है डीआरआई

राजस्व खुफिया निदेशालय भारत की एक खुफिया एजेंसी है। यह प्रमुख कार्य तस्करी विरोधी खुफिया जांच एवं संचालन एजेंसी है। इसका कार्य अवैध रूप से तस्करी पर रोक लगाना है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …