लखनऊ (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों को ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को यूपी एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि दुर्गा टावर के सामने एक बिल्डिंग में ग्राम विकास कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के नाम से दफ्तर है। यहां पर एक टीम शुक्रवार को पहुंची तो वहां पर मौजूद दो युवक फौरन दस्तावेजों को समटने लगे। इस पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम गोमतीनगर विस्तार निवासी भानु प्रताप, सतेन्द्र कुमार पाठक बताया।
यह भी स्वीकारा कि उन लोगों ने ग्राम विकास कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के नाम से फर्जी संस्था खोलकर नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठगने का काम किया जाता है। पैसा लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी देते हैं। भानू पहले भी इस मामले में जेल जा चुका है। दिल्ली में भी उसका ऐसा ही एक मामला चल रहा है। हिमांशु नाम का एक व्यक्ति भी मुख्यरूप से उनके साथ रहता है। लेटर पैड में जो नम्बर लिया वो भी फर्जी है। हम सभी लोग मिलकर एक जगह ऑफिस चलाते है। इस काम में भानू प्रताप दीक्षित और हिमांशु मुख्यरूप से उनका सहयोग करते हैं। एसटीएफ ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को विभूतिखंड थाना पुलिस के सुपुर्द करते हुए फरार अन्य दो अभियुक्तों की तलाश मे ंजुट गई है।