Breaking News

सरकारी अस्पताल से चार माह के शिशु का अपहरण करने वाले पति पत्नी समेत पांच गिरफ्तार

-गाजियाबाद पुलिस ने शिशु को सकुशल बरामद किया

गाजियाबाद  (हि.स.)। स्वाट टीम नगर जोन व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने जिला एमएमजी अस्पताल से पांच अगस्त को 04 माह के नवजात शिशु अपहरण कर ले जाने वाले गिरोह पर्दाफाश किया है। पुलिस के गिरोह के चार महिलाओं समेत पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर शिशु को सकुशल बरामद कर लिया है। शिशु को उसके मां बाप के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपितों के एक टैम्पू चालक भी शामिल है। एक आरोपित फरार हो गया।

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि विक्की प्रजापति निवासी महरौली अम्बेडकर मूर्ति के पास थाना वेव सिटी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 05अगस्त को 12.30 बजे उसकी पत्नी शायना अपने चार माह नवजात बेटे को अपनी सहेली कविता के साथ महरौली अन्दर पास से टैंम्पू से जिला एमएमजी अस्पताल इलाज कराने के लिए आयी थी। उसी टैम्पू मे पहले से एक महिला बैठी थी। कविता ने टैम्पू में बैठी महिला को शायना से उसका नवजात बच्चा दिलवा दिया। महिला शायना उर्फ श्रृष्टि को पर्ची बनवाने के बहाने काउन्टर पर ले गयी। जैसे ही वापस आयी देखा उसका नवजात बच्चा, महिला, चालक मय टैम्पो सहित एमएमजी अस्पताल से फरार हो गये।

शिशु की बरामदगी के लिए सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने कोतवाली द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व नगर जोन टीमों का गठन किया। टीमों ने आज 04 माह नवजात को सकुशल बरामद कर बच्चे के माता पिता को सुपुर्द किया।

पुलिस ने आरोपित लोकेश अरोडा उसकी पत्नी कविता अरोड़ा निवासी जामा मस्जिद संजय नगर सैक्टर 23 थाना, सुलेखा देवी निवासी दोलतराम कालोनी दादरी,

फूल बाई अहिरवार निवासी अम्बेडकर मूर्ति के पास महरौली तथा कविता महरौली को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों ने पुलिस को बताया कि फरार अभियुक्त लतीफ अभियुक्ता फूलबाई का प्रेमी है। फूलबाई के पास ही रहने वाली श्रृष्टि को 04 माह पूर्व बच्चा पैदा हुआ था। तभी से लतीफ और फूलबाई की नजर बच्चे को उसकी मां श्रृष्टि के पास से हटाकर अपहरण करके बेचने की थी। फूलबाई ने अपनी बेटी कविता को 05अगस्त को श्रृष्टि के साथ इलाज के लिए एमएमजी हास्पिटल आटो से भेजा था। आटो लतीफ की योजना अनुसार लोकेश चला रहा था तथा टैम्पो मे एक महिला सविता पहले से बैठी थी। बच्चे को एमएमजी के गेट पर ही ऑटो मे पूर्व से बैठी सविता को फूलबाई की बेटी कविता ने योजना अनुसार श्रृष्टि के बच्चे को सविता को दिला दिया था। सविता और आटो चालक लोकेश बच्चे को अपहरण कर एमएमजी से लेकर अपने घर संजयनगर चले गये थे। वहां से बच्चे को बेचने की योजना बनाकर बच्चे को बेचने के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस ने पकड लिया था । इससे पूर्व भी अभियुक्तगण द्वारा तीन माह पहले एक बच्चा झुग्गी झोपडी थाना क्षेत्र मधुबन बापूधाम से अपहरण करके बेच देने की बात बतायी गयी है ।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …