Breaking News

समुद्र तल पर बने निम्न दाब के चलते एक बार फिर भारी बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

कोलकाता, (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के तटीय जिलों में एक बार फिर भारी बारिश के आसार हैं। इसकी वजह है कि बंगाल की खाड़ी में समुद्र तल पर निम्न दाब बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 43.8 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो सामान्य से ज्यादा है। इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट हुई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सुबह से ही बारिश की शुरुआत हुई है जो दिन भर जारी रहने वाली है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी बारिश हो रही है। इधर राजधानी कोलकाता और आसपास के कई शहर जलमग्न हो गए हैं।

Check Also

महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें : मुख्यमंत्री

–महाकुंभ से पहले प्रयागराज में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का होगा पुलिस सत्यापन– भारत सरकार …